लॉकडाउन की दूरियां में मॉ कि मजबूरियां और माँ का प्यार बहुत ख़ूबसूरती से शिष्रटि शर्मा ने इस कविता में बयान किया है। लॉक डाउन होने से कुछ दिन पहले उसकी बेटी अपने पिता के साथ अपने दादा -दादी से मिलने गई।शीर्षटि एक अध्यापिका है और उसके स्कूल अभी बंद नहीं हुए थे ।इसलिए वो साथ नहीं जा पाई। लॉक डाउन हो गया और पिता और बेटी की जोड़ी माँ से थोड़ी दूर हो गई।